You are currently viewing भारत के टॉप 10 ऑनलाइन पेमेंट ऐप | Best Payment App in India 2021

भारत के टॉप 10 ऑनलाइन पेमेंट ऐप | Best Payment App in India 2021

  • Post author:
  • Post last modified:23/12/2022
  • Post category:App
  • Reading time:10 mins read


दोस्तों इस डिजिटल युग में ऑनलाइन के जरिए Payment App बहुत ज्यादा प्रचलित हो रहा है। सभी लोग घर बैठे आराम से Payment करना चाह रहे हैं। नरेंद्र मोदी भी गो कैशलेस की ओर बढ़ावा दे रहे हैं। Payment App के जरिए हम आसानी से किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं। आप घर बैठे मोबाइल बिल डाटा रिचार्ज कर सकते हैं। आपको Online Payment App के होने के कारण बैंकों में घंटों लाइन नहीं लगना पड़ता है। सभी लोग आज घर बैठे आसानी से एक दूसरे को पैसे भेज सकते हैं और आराम से रिचार्ज भी कर सकते हैं।

top 10 online mobile Payment App for India Hindi

Best Payment App in India

तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से ऐप के जरिए आप ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं और रिचार्ज कर सकते हैं। हो सकता है इनमें से कुछ आप लोग को पहले से ही पता हो पर हम आपको आज कुछ और नई Payment App भी बताएंगे जिसके बारे में आपको पता ना हो।

Paytm

भारत में सबसे पहले Online Payment App की शुरुआत Paytm ने ही थी। आज यह भारत की सबसे सुप्रसिद्ध ई-कॉमर्स App है। आप एटीएम के जरिए आसानी से bill payment, mobile recharge, कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप आसानी से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।

Paytm ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की स्थापना August 2010 ईस्वी में की गई थी। इस ऐप के द्वारा आप आसानी से घर बैठे

  • Mobile
  • Credit card
  • Data card
  • landline
  • Broadcast
  • insurance
  • DTH
  • Bus ticket booking
  • Transfer money to bank

इत्यादि आप आसानी से कर सकते हैं। यह ऐप आपको बहुत सारे अच्छे ऑफर्स भी देती है। हाल में ही इस ऐप में म्यूचुअल फंड की भी सुविधा दी है।

₹50 तुरंत पाने के लिए नीचे दिए गए Button से Paytm डाउनलोड करें

Enter invite code- dbdhdypuhh

Google pay

Google pay Google के द्वारा विकसित किया गया है। Google pay 8 जनवरी 2018 ईस्वी को लांच किया गया था। या पेमेंट करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। यह ऐप आप के डाटा को किसी अन्य के साथ शेयर नहीं करती है। इस ऐप पर आप ईमेल आईडी और फोन नंबर के जरिए आसानी से अपना खाता खोल सकते हैं। गूगल पर के जरिए आप किसी को पैसा उसके खाते में तुरंत भेज सकते हैं।

₹20 – ₹1000 तुरंत पाने के लिए नीचे दिए गए Button से Google pay डाउनलोड करें

Enter my code- b3up71

आप अपने मोबाइल डीटीएच बिजली बिल का रिचार्ज भी कर सकते हैं। यह ऐप उपयोग करने में और समझने में बहुत ही आसान है। गूगल पे बहुत सारे अच्छे ऑफर भी देती है। जिससे आप कुछ कैशबैक भी कमा सकते हैं। अगर आप गूगल पर पहली बार इंस्टॉल करते हैं तो आपको ₹101 का फायदा तुरंत होगा। और आप किसी अन्य पर्सन को भेज कर आप ₹101 कमा सकते हैं।

Phone Pay

phone pay app Online Payment के मामले में भारत में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। इस ऐप के जरिए भी आप आसानी से किसी व्यक्ति को पैसे उसके अकाउंट में भेज सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप बिजली बिल, मोबाइल, डी डी एच, recharge जैसे अनेक सेवाओं को प्राप्त कर सकते हैं।


इसके जरिए आप अपनी हेल्थ इंश्योरेंस बहुत ही कम दाम पर घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
यह एक आपको दूसरे अलग-अलग Apps के लिए बहुत सारे कूपन और कैशबैक देती है।
यहां तक कि आप इस ऐप के जरिए सोना भी खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं।

₹100 तुरंत पाने के लिए नीचे दिए गए Button से Phone Pay डाउनलोड करें

फोन पर ऐप करीब 13 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है। Phone Pay की स्थापना 2015 ईस्वी में हुई थी। LIC insurance, covid-19 and insurance, accident insurance, liquid fund जैसे सुविधाएं आप घर बैठे इस ऐप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप को पहली बार डाउनलोड करने पर आपको ₹100 तुरंत मिलेंगे।और अगर आप दूसरों अन्य दोस्तों को शेयर करते हैं तो आपको ₹100/ व्यक्ति मिलेगा।

Bhim

Bhim ऐप का पूरा नाम “Bharat interface for money” है। Bhim ऐप मोबाइल Online Payment के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। भारत की सभी बैंकों को यह ऐप सपोर्ट करती है। BHIM App को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच किया गया है। आज इस ऐप के करीब 50 मिलियन से भी ज्यादा गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड है। इस ऐप के जरिए आप किसी भी व्यक्ति को पैसा भेज सकते हैं। और इसमें स्कैन की भी सुविधा मौजूद है।

आप इसमें डोनेट, बिजली बिल पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन आप इसके जरिए मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज जैसी अन्य सेवा प्राप्त नहीं होगी। Bhim App को 30 दिसंबर 2016 में लांच किया गया था। Bhim गूगल प्ले स्टोर एप्पल स्टोर दोनों पर मौजूद है। यह ऐप भारत देश की 16 भाषाओं में काम करती है। अब यह ऐप कुछ ऑफर भी हमें देती है।

Bhim App पाने के लिए नीचे दिए गए Button से डाउनलोड करें

Amazon pay

Amazon pay दुनिया की प्रसिद्ध कंपनी अमेज़न के द्वारा विकसित की गई है इस कंपनी की स्थापना जनवरी 2019 ईस्वी में की गई थी। Amazon pay India, united state, Spain, France, Hungary, Italy, Japan, Germany, Austria, United Kingdom, Sweden, Netherlands etc जैसे देशों में सेवाएं देती है। Amazon pay भी online payment के मामले में बहुत प्रसिद्ध है।

इस ऐप के जरिए आप मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज बिजली बिल और लोगों को पैसे भेजना जैसे सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप में स्कैन जैसी भी सुविधा मौजूद है। amazon.pay के जरिए

  • Bus ticket
  • Flight ticket
  • Gas cylinder booking
  • Electricity bill
  • Mobile recharge
  • DTH recharge
  • Gift card
  • Health insurance
  • LIC जैसी अनेक सुविधाओं का मजा आप घर बैठे ले सकते हैं।

यह ऐप हर महीने बेहतरीन ऑफर देती है। जिससे आप सामानों पर छूट प्राप्त कर सकते हैं।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करने पर आपको ₹31 तुरंत मिलेंगे। और आप दोस्तों को रेफर कर भी पैसे कमा सकते हैं

₹31 तुरंत पाने के लिए नीचे दिए गए Button से Amazon pay डाउनलोड करें

my referral code: IM49FS

Jio Money

Reliance industry के द्वारा ऑनलाईन पेमेंट के लिए जिओ मनी का लॉन्च किया। Jio Money के द्वारा आप आसानी से घर बैठे रिचार्ज बिजली बिल और किसी भी दुकान पर आप पेमेंट कर सकत है। इसके जरिए आप किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे घर बैठे भेज सकते हैं। आप इसे उपयोग कर डिजिटल पेमेंट आसानी से कर सकते हैं। आप जियो मनी के द्वारा discounts deals, coupon cashback, checkout प्राप्त कर सकते हैं।


Mobikwik

यह ऐप खासकर मोबाइल रिचार्ज करने में बहुत ज्यादा भारत में फेमस है। Mobikwik की स्थापना 15 अगस्त 2010 को की गई थी। यह बहुत सारे अच्छे ऑफर देती है कई बार तो यह ऐप फ्री में भी रिचार्ज करती है। मोबाइल रिचार्ज करने के साथ-साथ mutual fund, water, gas, broadcast, electricity, bill, E Gold, insurance जैसी सुविधा भी आप प्राप्त कर सकते हैं यह ऐप के जरिए आप BookMyShow, Yatra, swiggy, Myntra, shopclues.com पर भी आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

Mobikwik App पाने के लिए नीचे दिए गए Button से डाउनलोड करें


Paypal

दोस्तों अगर आप dollar, Euro जैसी विदेशी करेंसी में अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले PayPal की याद आएगी। ऐसे Paypal भारत के बाहर बहुत सारे देशों में काफी ज्यादा प्रचलित है भारत में बिजनेसमैन लोग ज्यादा इसे उपयोग करते हैं इसकी स्थापना बहुत पहले दिसंबर 1998 ईस्वी में किया गया था।

Best online PayPal Payment App
PayPal


दोस्तों अगर आप विदेशी करेंसी में पेमेंट करने की पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं। Paypal App के जरिए आप उस व्यक्ति को पैसे भेज सकते हो जिसके पास पीपल का पहले से ही अकाउंट हो। आप इसके जरिए किसी के खाते में डायरेक्ट नहीं भेज सकते हो। साथ ही इसमें रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज बिजली बिल जैसी सेवाएं नहीं मौजूद हैं।

$10* (for every successful) पाने के लिए नीचे दिए गए Button से Paypal डाउनलोड करें

SBI YONO

एसबीआई होना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट के लिए विकसित किया गया है। SBI YONOऐप की स्थापना 24 नवंबर 2017 ईस्वी को हुई थी इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में बहुत सारी सुविधा आपको मिल सकती है जैसे कि

  • Transfer money
  • Online Transaction
  • Shopping bill
  • Shop Payment
  • feel travel
  • Mobile Recharge
  • DTH recharge etc.

आपको Best Payment App in India 2020 पोस्ट से काफी सीखने को मिला होगा।

अगर आप दूसरों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं उन्हें भेजें और उनकी ज्ञान में वृद्धि करें|

यह भी पढ़ें :

best instant Loan App for students India in Hindi

Zoom live streaming and Best alternative Apps in Hindi

Thank You so much for visiting

Leave a Reply