You are currently viewing Zoom live streaming  and Best alternative  Apps in Hindi

Zoom live streaming and Best alternative Apps in Hindi

  • Post author:
  • Post last modified:23/12/2022
  • Post category:App
  • Reading time:6 mins read

करोना कि इस काल में पूरा विश्व इस समस्या से परेशान है कि घर बैठे काम और पढ़ाई कैसे की जाए। सभी लोग घर बैठे हैं। लोग आप धीरे-धीरे अपने पढ़ाई और काम के लिए ऑनलाइन के जरिए करना चाहते हैं। इस lockdown में ऑनलाइन का मार्केट बहुत ज्यादा तेजी से प्रचलित हुआ है। सभी लोग अपने काम कार्य घर बैठे ही कर रहे हैं।

बहुत सारे दोस्तों को यह नहीं पता है कि हम किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पढ़ाई करें। जिससे एक साथ हम सारे बच्चे पढ़ाई कर सकें और जॉब इंटरव्यू इत्यादि से जुड़े सारी चीजें कर सकें।

Zoom live streaming , Google meet etc के जरिए घर बैठे आसानी से मोबाइल लैपटॉप के जरिए पढ़ाई या बहुत सारे लोगों से एक साथ बात कर सकते हैं।

तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जिसके जरिए आप ऑनलाइन एक साथ बहुत सारे दोस्तों के साथ बातें और पढ़ाई कर सकते हैं। इसमें कुछ ऐप जो फ्री में उपलब्ध है कुछ ऐप जो पैसे लेती है साथी साथ हम आपको यह बताएंगे की इन Apps में क्या-क्या कमियां हैं और क्या-क्या लाभ है।

live streaming से क्या-क्या से फायदे हैं।

  • हम इसके जरिए आसानी से घर बैठे बहुत सारे दोस्तों के साथ एक साथ बातें कर सकते हैं। सभी दोस्तों का वीडियो आप लाइव देख सकते हैं।
  • आप किसी भी प्रोजेक्ट, जॉब इंटरव्यू, क्लास आसानी से घर पर ही कर सकते हैं।
  • आप घर बैठे अमेरिका से पढ़ा रहे टीचर को आप आसानी से पढ़ सकते हैं। आपको अमेरिका जाने की जरूरत नहीं है।
  • हमें स्कूल, कॉलेज, कंपनी इत्यादि जाने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी देश के लोगों से आसानी से उन से लाइव बात कर सकते हैं और आप अपनी समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं।
  • आप इसके जरिए बहुत से अच्छे अच्छे टीचर्स के द्वारा आप बेहतरीन स्किल सीख सकते हैं और आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है आपको बस एक मोबाइल या लैपटॉप होना जरूरी है।

ऑनलाइन live streaming की कुछ कमियां निम्न है।

  • आप live streaming के जरिए प्रैक्टिकल ज्ञानो को आप देख सकते हैं लेकिन आप उसे अपने हाथों से कर नहीं पाएंगे। face to face communication नहीं होने के कारण आपके अंदर communication skill का विकास कम हो पाता है।
  • ऑनलाइन में विद्यार्थी अपने exam, assignments को cheating के द्वारा पूरा करते हैं। बच्चे दूसरों की परीक्षाओं की नकल आसानी से कर लेते हैं।
  • online streaming लोगों का शिष्टाचार बहुत ही कम रहता है। बहुत सारे बच्चे ऑनलाइन में काफी ज्यादा परेशानी पैदा करते हैं। अपने शिक्षक का डर नहीं रहता है।
  • online सीखने की व्यवस्था लैपटॉप और मोबाइल पर ही संभव है लेकिन भारत के बहुत सारे गरीब छात्रों के पास ना तो मोबाइल है और ना ही लैपटॉप है तो वे इन हालात में वे कुछ नहीं कर पाएंगे।
  • ऑनलाइन क्लास में theoretical part पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है जिसके वजह से प्रैक्टिकल ज्ञान काफी कम होता है।
  • घर बैठे streaming live से पढ़ाई करने के लिए बहुत ज्यादा self motivation और time management की ध्यान जरूरी है जो जो कि बहुत सारे स्टूडेंट नहीं कर पाते हैं।

दोस्तों अब मैं आपको यह बताने जा रहा हूं कि आप कौन कौन से मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से घर बैठे लाइव पढ़ा और interview, meetup, webinar कर सकते हैं।

Top 7 live streaming Zoom alternative Apps in Hindi

Jio meet

Jio meet ऐप के जरिए आप एक साथ 100 लोगों के साथ जुड़ सकते हैं और इस पर कोई भी टाइम लिमिट नहीं है। इस ऐप को Reliance industries के मालिक मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया है।

आप 24 घंटे बिना किसी रूकावट के लोगों के साथ जुड़ सकते हैं। यह भारतीयों के लिए बहुत अच्छी बात है। Jio meet भी बिल्कुल फ्री है। यह App Android, iOS, windows, MacOS सभी प्लेटफार्म के लिए मौजूद है। इसके बारे में और भी जानकारी के लिए आप jio.com वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Skype

Skype ऐप करीब 2003 ईस्वी से उपलब्ध है। यह आज भी हम सभी लोगों के लिए वीडियो टूल्स में उपयोगी साबित होता है। या प्रसिद्ध कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा विकसित किया गया है। उसे उपयोग करने के लिए आप आसानी से मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने लोगों से ऑनलाइन live streaming बातें कर सकते हैं इसमें आपको recording life subtitle video calls live streaming जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

इस ऐप के जरिए आप केवल 50 लोगों को एक साथ बातें कर सकते हैं। और आप 1 महीने में 100 घंटे उपयोग कर पाएंगे और 1 दिन में 10 घंटे इसकी सेवाओं का फायदा उठा पाएंगे। यह ऐप सभी लोगों के लिए फ्री है। यह ऐप आज भी बहुत सारे लोगों के लिए प्रसिद्ध है और इस पर सभी लोगों को भरोसा भी है यह आपके सारे पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखता है पूरी जानकारी के लिए skype.com पर जा सकते हैं।

Google Meet

हम लोग बहुत पहले से ही गूगल क्लासरूम का उपयोग कर रहे हैं। इसके बाद गूगल ने ऑनलाइन क्लास का प्रचलन देखते हुए उन्होंने Google Meet को फरवरी 2017 को लांच किया।

इस ऐप पर maximum 30 participants video conferencingमें भाग ले सकते हैं। Google Meet एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

इस ऐप में बहुत सारी अच्छी सेवाएं जैसे कि

  • Noise cancellation
  • Screen share presentation
  • All chat
  • Remove user during the call
  • Call encryption with all users
  • Connect with Google calendar And contacts
  • Low light mode

etc उपलब्ध है।

Google Meet आपके सारे डेटा को सुरक्षित रखती है। इस ऐप को सभी लोग फ्री में उपयोग कर सकते हैं इसमें कुछ सेवाएं paid भी हैं जिसके लिए आपको पैसे देना होगा।यह ऐप बहुत ही विश्वसनीय माना जाता है। आप इसे उपयोग करने के लिए आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और आप Gmail की सहायता से लोगों से बात कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप meet.google.com पर जा सकते हैं।

zoom App

Zoom live streaming प्लेटफार्म पर 2020 में बहुत ज्यादा प्रचलित रहा। इसे आज लगभग सभी लोग जानते हैं और सभी लोगों ने करीब इसका इस्तेमाल भी किया होगा। Zoom live streaming App के जैसे बहुत सारे ऐप मौजूद हैं लेकिन इस ऐप पर काफी अच्छे फीचर्स मौजूद है जिसकी वजह से बहुत सारे लोग इस ऐप से दूसरे ऐप पर जाना नहीं चाहते हैं। यह आप अपनी अच्छी सेवाओं के लिए लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।

Zoom live streaming  and Best alternative  Apps in Hindi

आज इस Zoom live streaming ऐप पर 300 मिलियन से ज्यादा daily यूजर्स आते हैं। इस ऐप के जरिए बहुत सारे स्कूल यूनिवर्सिटी के बच्चे पढ़ाई करते हैं। हालांकि कभी-कभी यह ऐप डाटा सेलिंग के विवादों में भी छाया रहा। जिससे कुछ लोगों का थोड़ा भरोसा इस पर से हट गया।

Zoom live streaming App आखिर इतना प्रचलित क्यों हुआ

  • इस ऐप के जरिए आप 500 लोगों तक एक साथ जुड़ सकते हैं और वह भी फ्री में।
  • अगर आप इनके कुछ paid plan pay करते हैं तो आप इससे ज्यादा भी लोगों को जोड़ सकते हैं।
  • इस ऐप के जरिए आप meeting, one to one job interview, teaching जैसी सेवाएं घर बैठे आप आसानी से कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आप अपने स्क्रीन शेयर कर लोगो को समझा सकते हैं।
  • windows, MacIOS, Android, Chrome OS, and Linux सभी प्लेटफार्म पर आसानी से मौजूद है जिससे किसी भी व्यक्ति को डाउनलोड करने में कोई समस्या नहीं होती है।
  • ऐसा आपको तेज करने के लिए केवल आपको ईमेल आईडी की जरूरत होती है।

Zoom app windows, MacIOS, Android, Chrome OS, and Linux इन सभी के लिए उपलब्ध है।

आप Zoom live streaming app के Free verion में केवल 40 मिनट तक का वीडियो और लोगों के साथ बातें कर सकते हैं और आपको रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएं नहीं मिलेगी। आपको बेहतर सेवाओं के लिए कुछ पैसे प्लान के अनुसार देने होंगे। पूरी जानकारी के लिए आप उनके वेबसाइट zoom.us पर जा सकते हैं।


Zoom live streaming ऐप के कुछ और भी अच्छे बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं जैसे कि

  • Virtual background on mobile or desktop
  • Adjust light
  • Recording transcripts
  • 49 person gallery view
  • Share and annotate on mobile
  • Some different filters
  • Improve microphone quality
  • Background noise cancellation
  • Zoom save recordings

Bluejeans

हो सकता है Bluejeans ऐप के बारे में बहुत सारे लोगों को पता ना हो लेकिन Bluejeans ऐप ऑनलाइन वीडियो मीटिंग प्लेटफार्म के बहुत ही साधारण और काफी ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। “Bluejeans” ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह बहुत ज्यादा सिक्योरिटी प्रदान कराता है जिसकी वजह से बहुत सारे अच्छे यूनिवर्सिटी इस ऐप को यूज करते हैं।

University of Michigan भी इसी App की सहायता से बहुत सारे कोर्स प्रोवाइड कराते हैं आज इस ऐप के 2.57 मिलियन लोग मिनिट रोज देखते हैं । इस ऐप पर अनलिमिटेड रिकॉर्डिंग और tech-support मौजूद है।

Webex

online video live streaming के लिए है। Webex ऐप के जरिए आप बड़ी online eventsऔर whiteboarding जैसी सेवाएं मौजूद है। यह आप भी बिल्कुल फ्री है लेकिन आप केवल 100 लोगों को ही जोड़ पाएंगे।

इससे ज्यादा के लिए आपको $12.99/month से $26.95/month देना होगा। इसके बाद आप बहुत सारे आने सेवाओं का भी लाभ उठा पाएंगे। अच्छी सिक्योरिटी सुविधाओं के कारण बहुत सारे स्कूल इसे prefer करते हैं।

GoToWebinar

App online events के लिए GoToWebinar एक अच्छा प्लेटफार्म है। यह आप बिल्कुल भी फ्री नहीं है। आपको max 100 participants को जोड़ने के लिए $104/month देना होगा। इसके साथ ही आपको और भी अलग-अलग प्लान मौजूद है। इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें बहुत सारे और भी अच्छे और नए फीचर्स मौजूद हैं

GoToWebinar में कौन-कौन से सेवाएं मौजूद है

  • Custom branding
  • Interrogation
  • Online and local recording
  • Custom URL
  • Video editor
  • Transcript
  • Download process
  • Video embedding
  • Recorded events
  • Pulse, hangouts, and q&a
  • Reporting and analytics
  • Automated emails

यह भी पढ़ें :

best Domain website for a company

Leave a Reply