You are currently viewing Paytm क्या है इसका सही उपयोग कैसे करें | What is Paytm and How to use Hindi

Paytm क्या है इसका सही उपयोग कैसे करें | What is Paytm and How to use Hindi

  • Post author:
  • Post last modified:23/12/2022
  • Post category:App
  • Reading time:7 mins read

Paytm के आने से भारत में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (transaction) का झुकाव बहुत ज्यादा तेजी से हुआ। Paytm का पूरा नाम “Payment Through Mobile” है।

Paytm के संस्थापक सुप्रसिद्ध विजय शेखर शर्मा है। जो आज एक बिलेनियर हैं। Paytm App की स्थापना “विजय शेखर शर्मा ” ने अगस्त 2010 ईस्वी में की थी।

पेटीएम के द्वारा आप आसानी से घर बैठे ticket booking, online mobile recharge, send money, e online shopping, electricity bill जैसी सेवाएं कर सकते हैं।

Paytm का विस्तार भारत में अभी बहुत ही तेजी से विस्तार हो रहा है। सभी लोग घर बैठे आसानी से रिचार्ज और पैसे भेजने जैसी सेवाओं का आनंद लेना चाहते हैं।

पेटीएम क्या है what is Paytm in Hindi ?

Paytm भारत देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन पेमेंट और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है। इस ऐप के जरिए आप आसानी से mobile recharge, travel, movie booking, bijali bil payment जैसी अनेक सेवाओं को आप आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। यह डिजिटल बटुआ की तरह काम करता है।

Paytm ऐप की स्थापना “विजय शेखर शर्मा ” ने अगस्त 2010 ईस्वी में की थी। आज विजय शेखर शर्मा अपनी कंपनी के 14.67% शेयर के मालिक हैं। Paytm ऐप भारत के 11 भाषाओं में उपलब्ध है।

आप सभी लोग Paytm का नाम तो सुना ही होगा। यह हमारे देश में बहुत ही तेजी से ऑनलाइन डिजिटल के मामले में प्रसिद्ध रहा है। इनके ads आपके कानों तक जरूर पहुंचे होंगे पेटीएमकरो (#paytmkaro)। नोटबंदी के बाद से लोगों का रुझान ऑनलाइन payment की तरफ बढ़ने लगा। आप तो हर लोग मोबाइल टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन के द्वारा करते हैं। इन सभी चीजों के लिए पेटीएम एप बहुत ही अच्छा है।

जनवरी 2019 के अनुसार पेटीएम कंपनी की वैल्यूएशन 16 बिलियन डॉलर थी जिसमें से Alibaba Group 38 % शेयरधारक है और विजय शेखर शर्मा 15.5 %है। इसके साथ सॉफ्टबैंक 19% का शेयर धारक है। इतनी बड़ी कंपनी हम सभी भारतवासी के लिए बहुत ही सराहनीय की बात है।

Paytm वॉलेट क्या है?

पेटीएम वॉलेट एक तरह का डिजिटल बटुआ की तरह है। जिसमें आप बैंक से पैसे डाल कर जमा कर ले। और आप इस वॉलेट की मदद से आप किसी को भी पैसे ऑनलाइन भेज सकते हैं। इससे आप मोबाइल रिचार्ज डिजिटल प्लांट बिल पेमेंट ऑनलाइन शॉपिंग और टिकट बुकिंग का पेमेंट आसानी से कर पाएंगे।

Paytm का उपयोग किन किन कामों के लिए किया जा सकता है?

मोबाइल और बिल रिचार्ज करने में

आप Paytm एप के द्वारा आसानी से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं। सभी कंपनी जैसे jio Airtel BSNL ldea prepaid और postpaid रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप बिजली बिल पानी बिल डीटीएच रिचार्ज गैस बिल एलआईसी इंश्योरेंस मेट्रो पेमेंट जैसी अनेक सुविधाएं पेटीएम एप से प्राप्त कर सकते हैं। पेटीएम ऐप से रिचार्ज करने पर भारी मात्रा में आपको छूट भी मिलती है।

online travel ticket booking

इसके माध्यम से आप flight, train, bus, hotels, Ola टिकट आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। यह आपको ट्रैवल पास, गाइडलाइंस तथा बहुत भारी डिस्काउंट भी देते हैं।

mini app Store

हाल में ही यह सुविधा Paytm ऐप और मौजूद हुई है। ola cabs, headphone, pizza at 59, coolwinks, Hindi panchang, Spencers, speed test, EMI calculator, My Gov, food delivery, domino’s Pizza, 60% clearance जैसी App को पेटीएम एप से access कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन सारी ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा।

online shopping

Paytm app online shopping भी कराती है। इस एप के द्वारा आप women, fashions, mobiles, laptop, groceries, TV, electronics machine, Big Bazaar, men fashion, deals of the day, baby kids fashion जैसी वस्तुएं आसानी से घर बैठे मंगा सकते हैं। दोस्तों आप सभी लोगों ने पेटीएम मॉल का भी नाम तो सुना ही होगा। जो कि ऑनलाइन शॉपिंग में प्रसिद्ध है।

online banking सुविधा

Paytm मनी आने की वजह से अब लोगों को हर बार बैंक नहीं जाना पड़ता। आप आसानी से अपने बैंक से पैसे अपने दोस्त के बैंक में भेज सकते हैं। आप अपने खाते की बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। किसी भी जगह दुकान और स्टोर पर मोबाइल के द्वारा ही पैसे दे सकते हैं।

Paytm wallet

आप अपने बैंक से पैसे Paytm वॉलेट में भी रख सकते हैं या एक डिजिटल बटुए की तरह काम करता है। किसी भी व्यक्ति से आप अपना केवल पेटीएम नंबर देकर पैसे पेटीएम वॉलेट में मंगा सकते हैं।

पेटीएम ऐप पर कैसे अकाउंट बनाएं (how to make account on Paytm)

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर पर Paytm सर्च करें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड होने के बाद आप create an account पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डाल ले।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। OTP डालकर account verify करें।
  • इसके बाद आप confirm बटन पर क्लिक करें। अब आपका पेटीएम अकाउंट बन गया।
  • अब आप एटीएम का उपयोग आसानी से कर सकते हैं।

पेटीएम ऐप पर मोबाइल रिचार्ज कैसे करें (how to recharge mobile on Paytm)

  • इसके बाद recharge and pay bills पर click करें।
  • फिर prepaid/ postpaid विकल्प चुने।
  • आप अपने रिचार्ज के अनुसार prepaid चुने।
  • जिस नंबर पर रिचार्ज करना चाहते हैं उस नंबर को डालें।
  • रिचार्ज के लिए प्लान देखने के लिए browse plans पर क्लिक करें।
  • इसके बाद proceed to recharge पर क्लिक करें।
  • फिर नीचे दिए गए कुछ बेहतरीन कूपन और Apply promo code का चुनाव करें
  • चुनाव करने के बाद proceed to pay पर क्लिक करें।
  • आप अपने पेटीएम वॉलेट का उपयोग करके पैसे दे सकते हैं। या फिर आप debit card, credit card, net banking, UPI
  • जैसे माध्यम से भी पैसा पे कर सकते हैं।
  • सफलतापूर्वक ट्रांजैक्शन होने पर आपका रिचार्ज हो जाएगा।

घर बैठे वीडियो के जरिए PayTm KYC वेरिफिकेशन कैसे करें।

दोस्तों हम सभी लोग जानते हैं कि Paytm से बहुत ज्यादा फायदा लेने के लिए paytm kyc होना जरूरी है। इसके लिए हम सभी लोगों को आने की दुकानों पर जाना पड़ता है। कभी-कभी तो इसके बावजूद भी नहीं हो पाती है। अगर आप चाहते हैं कि कोई सेवा कर्मी आकर आपके घर पर Paytm KYC वेरिफिकेशन करें तो इसके लिए हम सभी को ₹150 देना होता है। हाल ही में पेटीएम ने इस समस्या का निजात के लिए वीडियो के द्वारा वेरिफिकेशन System शुरू किया है। जिसके लिए आपको आधार कार्ड PAN card और Aadhar card से जुड़ा mobile number होना जरूरी है। इसके बाद आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। इसकी पूरी प्रक्रिया मैंने नीचे दिया है जिससे आप आसानी से समझ सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप ओपन करें
  • Bank वाले option का चुनाव करें।
  • इसके बाद आप check account opening status पर दबाएं।
  • फिर Video KYC का चुनाव करें।
  • इसके बाद आप अपना आधार नंबर डालें। फिर Next पर क्लिक करें।
  • आपके आधार कार्ड से जुड़ी नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP कोड डालकर आधार कार्ड वेरीफाई करें।
  • फिर start my video verification का चुनाव करें।
  • इसके बाद आप पैन कार्ड, 4G Network, शांत जगह के साथ proceed पर क्लिक करें।
  • फिर आप 5 मिनट तक इंतजार करें। 5 मिनट के अंदर एक वीडियो कॉल आएगा।
  • वीडियो कॉल पर अपना चेहरा और पैन कार्ड क्लियर दिखाएं
  • फिर भी आप से कुछ 2-3 सवाल करेंगे जैसे कि आपका नाम, आपका राज्य इत्यादि।
  • सारी वेरिफिकेशन हो जाने के बाद click here to proceed to PayTM App पर क्लिक करें।
  • इसके साथ ही आपका आधार कार्ड वेरिफिकेशन 1 से 2 दिनों में हो जाएगा।

पेटीएम से ई-कॉमर्स सेवाएं घर बैठे ऑनलाइन कैसे आर्डर करें। how to order E-Commerce services online on Paytm

दोस्तों इस डिजिटल दुनिया में हर कोई घर बैठे फ्लिपकार्ट अमेजॉन से सामान मंगाना चाहता है। ऐसे में सामान मंगाने के लिए आप PayTM ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस पर आपको बहुत प्रकार के प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं। अगर आप एटीएम से प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आप खूब बहुत अच्छा discount भी मिलेगा और caskback भी मिलेगा। इस ऐप से आप mobile laptop groceries जैसे चीजें आप घर बैठे मंगा सकते हैं। तो दोस्तों हम आपको हम कोई भी सामान खरीदने के लिए घर पर मंगाने के लिए पूरी प्रक्रिया बताएंगे।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप को खोलें।
  • फिर इसके बाद online shopping विकल्प का चुनाव करें।
  • फिर नीचे दिए गए category का चुनाव कर सकते हैं या आप अपने productको सर्च कर सकते हैं।
  • आप जिस product को खरीदना चाहते हैं उसे कार्ट में जोड़ें।
  • आप कार्ट में जाकर promo code भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • checkout पर क्लिक करें और अपना address डाले।
  • फिर proceed to pay पर क्लिक करें।
  • आपको बहुत सारे पेमेंट करने के ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि debit card credit card net banking Bhim UPI, EMI , PayTM balance आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी माध्यम से पेमेंट दे सकते हैं।
  • पेमेंट वेरीफाई हो जाने के बाद आपको मोबाइल और ईमेल पर confirmation मैसेज आ जाएगा।
  • आपका ऑर्डर कब पहुंचेगा आप आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

Best 10 Food Delivery Mobile App in India Hindi

This Post Has 6 Comments

  1. Sriram

    Great content bro

  2. Rahul

    very long details and best content. Thanks dost

  3. Ravi

    Super yaar Kya post likhe ho

  4. Ram

    So good dude

  5. Yogesh

    Really nice
    All information about paytm

Leave a Reply