You are currently viewing Online learning Education के लिए 15 Best Website -2023

Online learning Education के लिए 15 Best Website -2023

  • Post author:
  • Post last modified:03/01/2023
  • Post category:Website
  • Reading time:23 mins read

Last 5 महीनों में लाखों स्टूडेंट और शिक्षक Online learning Education की तरफ दिलचस्पी ले रहे हैं। छात्र भी Online लैपटॉप मोबाइल से पढ़ाई करना काफी पसंद कर रहे हैं। आप हम लोग यह कह सकते हैं कि करीब सभी छात्रों ने Online learning Education का रुझान ले लिया है। हर विद्यार्थी इस समय YouTube, udemy, skillshare, Bharat skills, Coursera जैसे प्रसिद्ध व्यवसाय के जरिए Online learning शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और वे सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर रहे हैं।


तो दोस्तों आज हम इन सब टॉपिक के ऊपर में काफी विस्तार से चर्चा करेंगे। आपको कौन सा वेबसाइट से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। और किस किस वेबसाइट पर कौन-कौन से skill मौजूद हैं।

हम सभी लोग जानते हैं कि आजकल स्कूलों में खासकर सरकारी स्कूलों में इतनी अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती है। इन सभी कारणों से हम सभी सामान्य वर्ग के छात्र पिछड़े रह जाते हैं। लेकिन अब सभी लोग Online learning Class के जरिए आप कोई भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हो।

अगर आपको machine learning, artificial intelligence, website development, app development, software design, search engine optimisation, social media marketing etc जैसे अच्छे course से आप आसानी से घर बैठे प्रसिद्ध शिक्षक के द्वारा ज्ञान अर्जित कर सकते हैं।


तो चलिए दोस्तों हम आपको वैसे ही बेहतरीन 15 Website बताएंगे जिसके जरिए आप Online learning Education प्राप्त कर सकते हैं।

Top 15 best website for Online Learning Education

Edx


बहुत सारे छात्रों के लिए यह website अच्छा है। इसका कारण यह है कि इस website को दुनिया की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी Harvard University और MIT ने 2012 में इसकी स्थापना की थी।
यह बहुत ही High Quality की कोर्स हमें प्रोवाइड कराते हैं इस वेबसाइट पर प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी जैसे

  • Harvard University
  • Boston University
  • Massachusetts Institute of Technology
  • Berkeley University of California
  • The University of Texas System
  • Australian National University
  • The University of British Columbia
  • University System of Maryland

मौजूद हैं। यह University आपको बेहतर कोर्स देते हैं जिसके जरिए आप बेहतर सीख सकते हैं और सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।

Edx Online learning Education
EDX

Edx website घर बैठे ऑनलाइन मास्टर डिग्री भी प्रोवाइड कराती है। इस Website से मैंने भी App development course सीख है। हालांकि यह वेबसाइट अपने कोर्सेज का बहुत ज्यादा चार्ज करती है।

इस website पर course का दाम कितना है ? – Only Paid ($50 USD to $300 USD)

क्या Coursera Website सर्टिफिकेट देती है ? – हा

यह Website किन-किन course को सीखने के लिए है ?

  • Engineering
  • Humanities Courses
  • Computer science courses
  • Language Courses
  • Data science courses
  • Business courses

आप अधिक जानकारी के लिए edx.org वेबसाइट पर जा सकते हैं।


Coursera

coursera वेबसाइट भी बहुत सी यूनिवर्सिटीऔर संस्थाओं के साथ पार्टनरशिप है। इस Website पर आपको बहुत सारे टॉपिक के ऊपर वीडियो लेक्चर मौजूद हैं। coursera वेबसाइट की स्थापना 2012 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के द्वारा की गई थी।

Coursera

इस वेबसाइट पर गई प्रसिद्ध University जैसे Stanford University, University of Pennsylvania Duke University e in versity of Michigan, IBN, imperial college London, Georgia institute of Technology, Google, Google cloud Indian school of business, जैसे करीब 220 कॉलेज जुड़े हुए हैं। यह website 53 देशों में 5000 करीब कोर्स प्रोवाइड कराती है।


इस Website की खास बात यह भी है कि आप फ्री में भी बहुत कोर्स कर सकते हो लेकिन आपको सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा। अगर आपकी माता-पिता की आए बहुत कम है तो आप इस Website पर financial aid scholarship आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इसके बारे में पूरा जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर बताएं। कि कैसे financial aid scholarship के लिए आवेदन करें। मैंने खुद इस स्कॉलरशिप के द्वारा कुछ courses किए हैं और सर्टिफिकेट भी पाया है।

Coursera website पर course का दाम कितना है : Free और Paid

क्या Coursera Website सर्टिफिकेट देती है : हा

यह Website किन-किन course को सीखने के लिए है :

  • AI for Medicine
  • Good with Words: Writing & Editing
  • Infections Disease Modeling
  • The Pronunciation of American English
  • Software Testing Automation
  • Deep Learning
  • AI for Everyone
  • Financial Markets
  • Python for Everybody
  • Data Science
  • Business Foundations
  • Excel Skills for Business
  • Data Science with Python
  • Finance for Everyone
  • Communication Skills
  • Sales Training

आप अधिक जानकारी के लिए Coursera.org वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Udemy


udemy Online learning Education के जरिए बिजनेस डिजाइन, मार्केटिंग, डेवलपमेंट जैसे skill का course प्रोवाइड करती है। Udemy website भारत में बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है। आप इस वेबसाइट पर जाकर अपने new skill और Goals को improve कर सकते हैं।

इस वेबसाइट से बहुत सारे इंडिविजुअल लोग और संस्था जुड़ी हुई है। इस साइट पर कुछ गौर से फ्री में भी मौजूद है। इस पर बहुत सारे courses का बहुत सामान्य दाम होता है। जिसे आसानी से सभी लोग कर सकते हैं। आप Udemy वेबसाइट पर जाकर पढ़ा कर पैसे भी कमा सकते हैं।

Udemy website पर लगभग सारे courses मौजूद हैं जैसे की python, Java, data science, drawing, website development, Excel, software development, personal development, photography, health and fitness music. इस वेबसाइट से करोड़ों लोग सीख रहे हैं। यह वेबसाइट आपकी skill improve में मदद करेगा।

Udemy website पर course का दाम कितना है : Free To Rs.420

क्या Udemy Website सर्टिफिकेट देती है : हा

यह Website किन-किन course को सीखने के लिए है :

  • Design
  • Development
  • Marketing
  • IT and Software
  • Personal Development
  • Business
  • Photography
  • Music

पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए Udemy.com वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Skillshare

Skillshare Website के जरिए आप animation graphic design web development fine art lifestyle जैसे कोर्स आप घर बैठे Online Education कर सकते हैं। आपको इस Website पर सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा।

इस Website पर बहुत अच्छे और प्रसिद्ध लोग के द्वारा आपको सीखने का मौका मिलेगा। इस वेबसाइट पर आपको 7 दिन का शरीर ट्रायल मिलता है। इसके बाद आपको ₹24$/ year देना होगा। आप $8/month pay कर भी join हो सकते हैं।

Skillshare website पर course का दाम कितना है : Paid (₹24$/ year or $8/month)

क्या skillshare Website सर्टिफिकेट देती है : No

यह Website किन-किन course को सीखने के लिए है :

  • CREATE
  • Animation
  • Creative Writing
  • Film & Video
  • Fine Art
  • Graphic Design
  • Illustration
  • Music
  • Photography
  • UI/UX Design
  • Web Development
  • BUILD
  • Business Analytics
  • Freelance & Entrepreneurship
  • Leadership & Management
  • Marketing

आप अधिक जानकारी के लिए skillshare.com वेबसाइट पर जा सकते हैं।

udacity


इस Website पर भी अच्छे क्वालिटी कोशिश मौजूद हैं। इस online platform के जरिए आप business, design, marketing development, Jaise courses पढ़ सकते हैं और पढ़ा सकते हैं। udacity वेबसाइट आपको नया skill को सीखने में काफी मदद करेगा। इस वेबसाइट के भी खास बात यह है कि यह कुछ courses फ्री में देती है। आप इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इसके Website पर विजिट कर सकते हैं।

udacity बेवसाइट से कुछ स्कूल भी जुड़े हुए हैं। इस वेबसाइट के कोर्स क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छे होने के कारण करीब ₹10,000 – ₹25,000/month चार्ज करती है। यह आपको बहुत ज्यादा individual support भी करते हैं।

यह website पर course का दाम कितना है : Free और Paid (₹10,000 – ₹25,000/month)

क्या udacity Website सर्टिफिकेट देती है : हा

यह Website किन-किन course को सीखने के लिए है :

  • PROGRAMMING AND DEVELOPMENT
  • ARTIFICIAL INTELLIGENCE
  • CLOUD COMPUTING
  • DATA SCIENCE
  • BUSINESS
  • AUTONOMOUS SYSTEMS
  • CAREER

आप अधिक जानकारी के लिए www.udacity.com वेबसाइट पर जा सकते हैं।

vedantu

अगर आप भारत के हैं और आप online क्लास से सीखना चाहते हैं तो यह vedantu वेबसाइट भी काफी ज्यादा प्रचलित हैं। vedantu Website online live classes भी organise कराती है। इसके जरिए क्लास 1 से 12th तक के छात्र घर बैठे पढ़ सकते हैं।

vedantu Website पर SSC, railway जैसे Exam की तैयारी भी कर सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए लोग state board, CBSE board, KVPY scholarship, Olympiadजैसे परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं। और अच्छे नंबर के साथ पास भी हो रहे हैं।

इस पर हर एक क्लास के अच्छे टीचर प्रत्येक विषय के मौजूद हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी।
इस वेबसाइट पर आपको ₹1 में भी कोर्स मिल जाएगा। इस बेवसाइट पर coding courses के लिए class 6th से मौजूद है।

vedantu website पर course का दाम कितना है : Free और Paid

क्या vedantu Website सर्टिफिकेट देती है : हा

यह Website किन-किन course को सीखने के लिए है :

  • JEE 
  • NEET 
  • CBSE 
  • ICSE 
  • Maharashtra Board 
  • Micro Courses 
  • One-to-One Classes
  • Coding courses for kids

आप अधिक जानकारी के लिए vedantu.com वेबसाइट पर जा सकते हैं।

unacademy


भारत में ऑनलाइन एजुकेशन के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध website है। अगर आप UPSC CSE, IIT jEE, NEET UG, SSC, bank, जैसे एग्जाम की तैयारी करनी हो तो यह वेबसाइट काफी ज्यादा अच्छा है। unacademy पर daily live classes, practice and revise जैसी सुविधा मौजूद है।

unacademy वेबसाइट पर करीब 1 मिलियन से ज्यादा वीडियो मौजूद है जिसे लोगों ने 3.2 बिलियन minutes से ज्यादा देखा है। इस वेबसाइट के जरिए बहुत लोग पढ़ा कर पैसे कमा भी रहे हैं। इस वेबसाइट से design making, logical reasoning, science and Technology, environment, Geography, physics history, exam preparation, board exam preparation, psychology, practice questions, NCERT जैसे पढ़ सकते हैं।

unacademy website पर course का दाम कितना है ? – Free और Paid

क्या unacademy Website सर्टिफिकेट देती है ? – हा

यह Website किन-किन course को सीखने के लिए है ?

  • UPSC CSE
  • SSC and Bank related Exams
  • Railway related Exams
  • JEE and NEET Preparation
  • NET Exams
  • GATE, ESE and IIT-JAM
  • NEET PG Related Exam
  • Management & Foreign Studies
  • CA & CS
  • State CET
  • CBSE
  • Personal and Skill Development

आप अधिक जानकारी के लिए unacademy.com वेबसाइट पर जा सकते हैं।

SwayamPrabha


swayamprabha.gov.in website भारत सरकार के द्वारा विकसित की गई है। इस वेबसाइट पर content NPTEL, IIT, UGC, CEC, NCERT तथा NIOS प्रोवाइड किए जाते हैं। इस वेबसाइट पर प्रतिदिन हजारों लोग सीखने आते हैं। Swayam Prabha साइट पर class 1 से लेकर higher education तक वीडियो कंटेंट मौजूद है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इनके वेबसाइट पर जा सकते है।

SwayamPrabha website पर course का दाम कितना है ? – Free

क्या SwayamPrabha Website सर्टिफिकेट देती है ? – हा

यह Website किन-किन course को सीखने के लिए है ?

  • HIGHER EDUCATION
  • SCHOOL EDUCATION
  • IIT ONLINE NPTEL COURSES
  • Computer and IT Related
  • Humanities Management
  • Civil Eng.
  • Mechanical Eng.

आप अधिक जानकारी के लिए swayamprabha.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं।

code


हम सभी लोग जानते हैं कि अब कोडिंग का बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। तो कोडिंग के लिए यह एक अच्छी वेबसाइट है।
इस वेबसाइट पर आपको हाई क्वालिटी के coding content मिल जाएंगे।इस वेबसाइट के जरिए छोटे बच्चे भी काफी आसानी से ऑनलाइन कोडिंग सीख सकते हैं। और बच्चे सीखने के साथ साथ इंजॉय भी कर सकते हैं।

code Websiteपर writing, robotics, JavaScript, app development जैसे कोर्स मौजूद हैं।यह बहुत ही मजेदार तरीकों से बच्चों को ऑनलाइन कोडिंग गेम बनाना इत्यादि सिखाते हैं।अगर आप छोटे बच्चों को आसानी से कोडिंग सिखाना चाहते हो तो एक बार इस वेबसाइट पर जरूर विजिट कीजिए

code website पर course का दाम कितना है ? – Free

क्या code Website सर्टिफिकेट देती है ? – हा

यह Website किन-किन course को सीखने के लिए है ?

  • App development
  • website development
  • robotics
  • Machine Learning
  • Game development

आप अधिक जानकारी के लिए code.org वेबसाइट पर जा सकते हैं।

LinkedIn Learning


LinkedIn online video courses ऑफर करती है। इस पर करीब 15000 कोर्स मौजूद हैं वो भी 7 भाषाओं में। आप इसे Mobile और Desktop दोनों पर सीख सकते हैं। यह website बहुत सारी skill आधुनिक युग को देखते हुए उपलब्ध करती है।

यह website पर course का दाम कितना है ? – Paid (1 month trial Free)

क्या Linkedin Website सर्टिफिकेट देती है ? – हा

यह Website किन-किन course को सीखने के लिए है ?

  • Business Topics
  • Technology Topics
  • Creative Topics
  • Network and System Administration
  • Finance and Accounting
  • Mobile Development
  • Photography
  • Animation and Illustration
  • Motion Graphics and VFX

आप अधिक जानकारी के लिए Linkedin.com वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Podia


ऑनलाइन कोर्स के प्लेटफार्म पर Podia एक अच्छा वेबसाइट है इसके जरिए आप लाइव चैट कर सपोर्ट मिल सकता है। और इससे आप आसानी से मैनेज भी कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आप अपने कोर्स को भी छात्रों तक पहुंचा कर लोगों की मदद कर सकते हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इसके वेबसाइट पर जाकर संपर्क करें।

Podia website पर course का दाम कितना है ? – $39 / month (free 14-day trial)

क्या Podia Website सर्टिफिकेट देती है ? – हा

यह Website किन-किन course को सीखने के लिए है ?

आप अधिक जानकारी के लिए podia.com वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Alison

यह वेबसाइट को आप पूरे वर्ल्ड वर्ल्ड में एक्सेस कर सकते हो। यह वेबसाइट आपको फ्री Online learning Education भी प्रोवाइड कराती है इसके जरिए आप health, science, language, IT, software etc जैसे  2,000 high quality courses आसानी से सीख सकते हैं। Alison Website आपको सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड कराती है। यहां पर जाकर आप डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।

Alison website पर course का दाम कितना है ? Free (Join Now) और Paid

क्या Alison Website सर्टिफिकेट देती है ? – हा

यह Website किन-किन course को सीखने के लिए है ?

  • Technology
  • Language
  • Science
  • Health
  • Humanities
  • Business
  • Math
  • Marketing
  • Lifestyle

आप अधिक जानकारी के लिए alison.com वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Teachable


Online learning Education ग्रहण करने के लिए आप इस excellent वेबसाइट का यूज कर सकते हैं। इस वेबसाइट के कोर्स काफी बेहतरीन है। इस वेबसाइट पर कोर्स करने के लिए आपको $29/month से लेकर $299/month तक देना होगा। यह वेबसाइट आपको सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड करेगी।

Teachable website पर course का दाम कितना है ? Free and Paid ($29/ month to $249/ month (Billed annually))

क्या Teachable Website सर्टिफिकेट देती है ? – हा

यह Website किन-किन course को सीखने के लिए है ?

  • Design
  • Food & Drink
  • Health & Fitness
  • Home & Garden
  • Lifestyle & Hobbies
  • Marketing
  • Music
  • Photo & Video
  • Productivity
  • Tech & Programming
  • Travel & Languages
  • Writing

आप अधिक जानकारी के लिए teachable.com वेबसाइट पर जा सकते हैं।

learndash


ऑनलाइन के क्षेत्र में वेबसाइट WordPress के द्वारा डेवलप की गई है। इसके जरिए आप ऑनलाइन कोर्स को आसानी से सेटअप कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर बहुत सारे अच्छे कोर्स मौजूद हैं। इस वेबसाइट पर आपको wordpress, प्रोफेशनल ट्रेनिंग से जुड़ी प्रोजेक्ट मिलते हैं।

learndash website पर course का दाम कितना है ? – Only Paid ($159 USD to  $329 USD)

क्या learndash Website सर्टिफिकेट देती है ? – _________

यह Website किन-किन course को सीखने के लिए है ?

  • LearnDash Bootcamp
  • How To Play Piano

आप अधिक जानकारी के लिए learndash.com वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Kajabi


यह Website है जो आपको Website बनाने में काफी मदद करती है वह भी बिना कोडिंग का आप इसके जरिए बहुत सारे पेज बनाना आसानी से सीख सकते हैं। images, videos पर आसानी से काम कर सकते हैं।


Kajabi आपको वेबसाइट बनाने में पूरी मदद करेंगे। जिससे कि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जा सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए आप इनके वेबसाइट पर जाएं

Kajabi website पर course का दाम कितना है ? – Paid (119/mon to $319/ month (Billed annually)) 14-day free trial

क्या Kajabi Website सर्टिफिकेट देती है ? – हा

यह Website किन-किन course को सीखने के लिए है ?

  • website builder
  • fully-integrated
  • No designers required
  • Custom domains

आप अधिक जानकारी के लिए kajabi.com वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

Best 10 Food Delivery Mobile App in India Hindi

This Post Has 2 Comments

  1. nisha

    superb information thanks for this, acctully i was finding these types of course website , but i want to ask you that is these website is trustable. please tell me. i am waiting…..

    1. Pankaj

      Ya 100% sure First I had researched, I posted. These entirely are trustable sites

Leave a Reply