You are currently viewing Top 5 Video Editing App Android free 2021 (Hindi)

Top 5 Video Editing App Android free 2021 (Hindi)

  • Post author:
  • Post last modified:23/12/2022
  • Post category:App
  • Reading time:9 mins read

आज Google Play Store पर बहुत सारे Video Editing App Android free के लिए apps मौजूद हैं। लेकिन जब हम Google Play Store पर Video Editing App Android खोजने जाते हैं तो हमें बहुत सारे fake video editing software भी मिलता है जिसकी वजह से आप चीड़ जाते हैं और आपका समय की बर्बादी भी होती है तो दोस्तों इस समस्या को निपटाने के लिए आ जाऊं आपके लिए top free video editing apps for Android के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए काफी ज्यादा सहायक होगा।

Best video editing app android without watermark

Video editing appDownload Link WatermarkRating
KineMasterDownload NowYes4.4
Video MakerDownload NowNo 4.8
YouCutDownload NowNo4.8
Video EditorDownload NowNo4.5
PowerDirectorDownload NowYes4.5
Best editing apps watermark or without watermark

Google Play Store per video editing apps बहुत सारी मौजूद है कुछ video editing software जिस पर watermark भी आता है। और लोग चाहते हैं कि बिना watermark के best video editing app for android without watermark मिले। दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे software भी बताएंगे जिसके उपयोग करने पर आपको watermark की समस्या नहीं आएगी।

मैं दोनों तरह के video editing app free बताऊंगा। जो Google Play Store पर free में और साथ ही साथ फिर प्रसिद्ध और उपयोग करने में आसानी हो

best video editing app for android without watermark

दोस्तों हम रोजाना कोई ना कोई videos सूट करते हैं फिर उस videos से कुछ पार्ट को हटाना या उसे बहुत ज्यादा सुंदर बनाने के लिए हमें editing करनी होती है।

लोग सोचते हैं कि अच्छी video edit करने के लिए laptop की जरूरी होती है लेकिन दोस्त हम फोन से भी अच्छे लेवल की editing कर सकते हैं। उसी समस्या को समाधान को लेकर आज मैं आपको best free video editing app for android बताने वाला हूं।

Top 5 Video Editing App Android free 2021 – Hindi


हम कई सारे youtubers को भी देख सकते हैं जो अपना videos फोन से ही edit करते हैं और YouTube पर डालते हैं आप फोन से background, music, text, animation, effects, sound आदि बदल सकते हैं तो दोस्त चलिए शुरू करते हैं Top 5 Video Editing App Android free 2020 (Hindi)

1. KineMaster – Video Editor, Video Maker


यह video editing app Android mobile से एडिटिंग करने के लिए बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है। जिन logo के पास लैपटॉप नहीं होती तो वे शुरुआती दिनों में KineMaster के द्वारा ही वीडियो एडिटिंग करते हैं।


साथ ही यह लोगों को editing करने में बहुत ही आसानी होती है। kinemaster को Google Play Store पर 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है। तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं किया ऐप कितना शानदार है और इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है जो कि 4.4 है।


kinemaster video editing apps highlight features

  • इसमें आप multiple layer में videos photo sticker effect text आसानी से डाल सकते हो।
  • आप वीडियोस में कलर भी बढ़िया से सेट कर सकते हैं।
  • background music,Blur, sound effect जैसे सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
  • आप अपने वीडियो को 4K 2160p at 30 FPS पर एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
  • वीडियो पर speed control, slow motion जैसे effects कर सकते हैं।
  • kinemaster ke subscription लेने पर आप watermark हटा सकते हैं और साथ ही आपको बहुत सारे premium effects and assets देखने को मिलेंगे।

Total Installs on Google Play store: 100,000,000+

Avg. Rating: 4.4/5.0

Download Link: Android

2. Video Maker for YouTube – Video.Guru


दोस्तों इस video editing application की सबसे खास बात यह है कि आपको ‘watermark’ की समस्या नहीं आएगी। आप फ्री में बिना watermark के इस app को उपयोग कर सकते हो। यह ऐप खासकर YouTube videos edit करने वालों के लिए काफी ज्यादा अच्छा है। आपको इसमें बहुत सारे फ्री में music effect transaction जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

इस ऐप को Google Play Store पर 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और इसकी rating भी दमदार है जो 4.8 है। मैं खुद भी इसे आपको इस्तेमाल कर चुका हूं।

Video Maker video editing apps highlight features

  • इस ऐप में आपको 50 से ज्यादा transition मिलेंगे।
  • इसमें आपको 50+effectsऔर 100+free music भी मिलेंगे।
  • आप अपने videos में music effect adjust volume आसानी से कर पाएंगे।
  • आप अपनी videosवीडियोस को blur colour editing और brightness editing भी कर पाएंगे।
  • इस ऐप में YouTube Instagram के लिए आसानी से formate चुन पाएंगे।
  • सबसे बड़ी खास बात कि watermark नहीं आएगा।

Total Installs on Google Play store: 10,000,000+

Avg. Rating: 4.8/5.0

Download Link: Android

यह भी पढ़ें :

Online learning Education के लिए 15 Best Website 2020

3. YouCut – Video Editor & Video Maker


यह app Google Play Store पर video editing के लिए काफी शानदार है और आपको इसमें watermark भी देखने को नहीं मिलेगा। इसमें बहुत सारी सुविधा जैसे video transaction,split, effects, free music, animated text, video filters, adjust speed मिलेगी।

इस app को Google Play Store पर 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने install किया है इसकी रेटिंग भी बहुत शानदार है जो 4.8 है। इसे करीब 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने reviews दिया है।


YouCut video editing apps highlight features

  • सबसे खास बात आपको watermark नहीं मिलेगा और editing के समय पर कोई भी ऐड नहीं आएगा।
  • इसमें आप वीडियो तो cut, Marge, join कर सकते हैं।
  • आप speed control, crop videos, video HD and video effect भी कर सकते हैं
  • इससे आप photo slideshow बनाना चाहते हैं तो इस ऐप के जरिए हो जाएगा।
  • आप background में मेरे colour change जैसी सुविधा भी आप पा सकते हैं।

Total Installs on Google Play store: 50,000,000+

Avg. Rating: 4.8/5.0

Download Link: Android

4. Video Editor

यह app साधारण editing के लिए काफी अच्छा है जिसे हर कोई आधार मिलती आसानी से कर पाएगा। इस ऐप में भी कोई भी watermark आपको नहीं मिलेगा। इस app को Play Store par 10 million से ज्यादा लोगों ने install किया है और इसकी रेटिंग 4.5 है। आपको इस ऐप मे कुछ बेहतरीन सुविधा जैसे add music, slow motion, video dubbing, sound effect, trim, filters, transitions मिलेंगे।


Video Editor video editing apps highlight features

  • आप इतने videos को Zoom in और zoom out भी आसानी से कर पाएंगे।
  • आप अपने वीडियो को dubbing sound effect भी मिलेगी।
  • आपको उस में 20 से ज्यादा filters और 10 से ज्यादा transitions भी मिलेंगे।
  • आप अपने वीडियो पर text भी लगा सकते हैं।
  • videos के background में music आसानी से डाल पाएंगे।

Total Installs on Google Play store: 10,000,000+

Avg. Rating: 4.5/5.0

Download Link: Android

5. PowerDirector – Video Editor App, Best Video Maker

यह ऐप भी वीडियो एडिटिंग के लिए शानदार है। इस ऐप में आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि videos fast, slow, sound effects, voice changer, 4K resolution, add text, animated, add voice over. इस ऐप को 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग जो कि 4.5 हैं।


PowerDirector video editing apps highlight features

  • इस ऐप में आप अपने वीडियो को 4K resolution के साथ export कर सकते हैं।
  • आप अपने videosवीडियो को fast slow motion में भी adjust कर सकते हैं।
  • आप अपने voice को sound effect के जरिएbchange कर सकते हैं।
  • इसमें green screen को हटाने के लिए chroma key का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप यहां से direct YouTube Facebook पर अपलोड कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको मिलती है जिसके लिए आपको कुछ राशि pay करने होंगे। इसके साथ आपको प्रीमियम सुविधाएं जैसे कि no ads and no distractions, unlimited royalty free stock, library, media, content, sounds, unlimited translation मिलेगी।

Total Installs on Google Play store: 50,000,000+

Avg. Rating: 4.5/5.0

Download Link: Android

THANK YOU !!!

This Post Has 2 Comments

  1. puja

    Very nice app Thank u so much for sharing this.

  2. Ravi

    Wahh great dost aapne bahut achhi post Dali hai.

Leave a Reply