You are currently viewing Top Freelance Website घर बैठे पैसे कमाने के लिए

Top Freelance Website घर बैठे पैसे कमाने के लिए

  • Post author:
  • Post last modified:23/12/2022
  • Post category:Website
  • Reading time:5 mins read

हेलो दोस्तों क्या आप सभी लोग यह चाहते हैं कि घर बैठे आराम से पैसे कमाए जाए हमें कहीं भी जाने की जरूरत ना हो और आप इस प्रकार की नौकरी खोज रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि आप Top Freelance Website से आप घर बैठकर अपने लैपटॉप या मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

आप कहीं भी बैठे काम कर सकते हैं और आप जितना मन करें उतना काम कर सकते हैं. इसमें आपको सुबह जल्दी तैयार होकर काम पर जाने की जरूरत नहीं है और आपको छुट्टी मनाने के लिए किसी बात से अपने बॉस से रिक्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। आप आपने खुद के बॉस हैं जब चाहे आप काम कर सकते हैं और जब चाहे आप छुट्टियां मनाने जा सकते हैं।

Top freelance website for earning

फ्रीलांस का कल्चर करीब 5 सालों में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुआ है। बहुत से लोग फ्रीलांस जैसे website पर आकर अपने काम और रिसर्च को देते हैं। और कुछ पैसे देकर अपनी सेवाओं लेते हैं। आज हमने ऐसे ही कुछ website की जानकारी ऐड्रेस सर्च किया है। और आज हम आपको ऐसे ही 10 website के बारे में अपने काम को कर सकते हैं।
freelance जैसे वेबसाइट पर कौन-कौन से काम करने को मिलते हैं।
आप घर बैठे हैं अनेकों प्रकार के काम कर सकते हैं जिसकी जानकारी हमने नीचे दी है।

Toptal

Toptal Freelance Website एक्सपीरियंस सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के काफी अच्छा है । इस Freelance Website पर सॉफ्टवेयर से रिलेटेड बहुत ही अच्छी और महंगे कीमत में काम दिए जाते हैं। इस पर आपको बहुत ज्यादा कीमत मिलती है। आप इस Website पर छोटे और लंबे समय के लिए किसी प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं। और आप बहुत ही अच्छे और एक्सपीरियंस सॉफ्टवेयर डेवलपर हो तो आप इस साइट पर जाकर बहुत ही महंगे प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हो। अगर अगर आपको सॉफ्टवेयर में बहुत ज्यादा जानकारी हैं तो मैं आपको Toptal पर जाने को सलाह दूंगा।

Freelance Website Toptal Finance Experts

  • Business Plan Consultants
  • Data Analysis
  • IT Project Managers
  • Financial Analysts
  • Software Developers
  • Adobe Illustrator Experts
  • Fundraising Consultants
  • Mobile, Phone App Designers
  • iOS Developers
  • M&A Consultants
  • Market Research Analysts
  • Outsourced CFOs
  • Part-Time job

Upwork

Upwork वेबसाइट दुनिया के एक अच्छे marketplace के लिए काफी अच्छा है। इस Freelance Website पर आपको बहुत सारी आशिकी के आधार पर काम मिल जाते हैं। आप इस वेबसाइट के जरिए किसी नौकरी को खोज सकते हो और आप किसी व्यक्ति को freelance नौकरी के लिए हायर भी कर सकते हो।

Listed Required skill on upwork

  • Accounting
  • Data Science & Analytics
  • Design & Creative
  • Software Dev
  • Engineering & Architecture
  • Consulting
  • IT & Networking
  • LegalSales
  • Translation
  • Marketing
  • Web, Mobile
  • Customer Support Service
  • Writing

इसकी टीम काफी ज्यादा सपोर्टिव है। यह आपके प्रॉब्लम को सॉल्व करने में काफी ज्यादा दिलचस्प लेते हैं। आप इस वेबसाइट पर अपने Email ID से रजिस्टर आप अपना खाता खोल सकते हैं। Upwork वेबसाइट पर आप अपने skill के आधार पर एक portfolio बनाकर लोगों से जॉब के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इस वेबसाइट कि यह खासियत है कि इस पर बहुत सारी कंपनियां भी जुड़ी हुई है।

घर बैठे पैसे कमाने के लिए Top Freelance Website

freelancer

यह freelancer वेबसाइट बहुत ही पुरानी है जिससे करीब हर लोग जानते हैं। इस “Freelance Website” की शुरुआत करीब 2003 में हुआ था।यह वेबसाइट फ्रीलांस के क्षेत्र में काफी ज्यादा ग्रुप और उपलब्धियां हासिल की है।और यह वेबसाइट आज करीब मिलियन लोगों की सहायता करता है।

हम आपको यह बता दें कि अगर आप फ्रीलांस के क्षेत्र में नए हैं तो आपको इस वेबसाइट के जरिए शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि इस वेबसाइट में आप आसानी से एक freelancer और employer के रूप में साइन अप कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर भी लगभग सभी प्रकार के काम आपको देखने को मिल जाएगा। इसके जरिए आप काम कर सकते हैं और काम किसी व्यक्ति को दे भी सकते हैं।

fiverr

यह fiverr वेबसाइट छोटे सेवाओं के लिए विश्व का सबसे बड़ा मार्केट पैलेस है। इस वेबसाइट पर साइन अप करना और अकाउंट बनाना बहुत ज्यादा ही आसान है। इस पे साइट पर आपको ज्यादा कंफ्यूजन नहीं होगा। मैंने सबसे पहले इस वेबसाइट से ही फ्रीलांस करना शुरू किया था इसके बाद मैं freelancer.com पर भी अकाउंट मैंने बनाया। इस वेबसाइट पर आप सबसे कम $5 से आप gig बना सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारे काम देखने को मिल सकते हैं।
आप इस वेबसाइट के जरिए छोटी सेवाओं के साथ-साथ लंबी सेवाएं भी ले सकते हैं।

99Design

जिन लोगों को Designसे रिलेटेड काम करवाना हो या वह काम जाते हो तो आप इस 99Design वेबसाइट पर जा सकते हैं। यह वेबसाइट केवल Designs के लिए प्रसिद्ध है अगर आप किताब, logo design, cover design से जुड़ी Design करना जानते हैं तो आप इस साइट पर जाकर डिजाइन कर सकते हैं और आप पैसे कमा सकते हैं। इस वेबसाइट पर जिन लोगो के डिजाइन बहुत अच्छे होते हैं वे पुरस्कार भी जितते है। तुम अगर आपको डिजाइन में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है तो आप लोगों को सेवा देकर पैसे कमा सकते हैं।

Top Skill service on 99Design

  • Logo design
  • Web page design
  • Packaging design on Product
  • Book cover design
  • Business card design
  • Brand guide
  • Browse all categories
  • T-shirt Best design

People per hour

अगर आप website development, designing social media, business development, writing से जुड़ी कोई काम खोज रहे हैं या किसी को आप काम देना चाहते हैं तो आप People per hour पर साइट पर जाकर लोगों से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही साथ इस वेबसाइट के जरिए आप लोगों से प्रति घंटे के हिसाब से भी काम कर सकते हैं और उसके बदले कैसे ले सकते हैं। यह वेबसाइट भी आपको जॉब ढूंढने में काफी ज्यादा मदद करती है और इसमें आप प्रति घंटे के हिसाब से काम कर सकते हैं।

Top Freelance Skilled People on this People per hour

  • Writing & Translation
  • Design
  • Branding & Sales
  • Digital Marketing
  • Technology & Programming
  • Video & Photo & Image
  • business music
  • Social Media
  • & AudioMarketing,

we work remotely

इस we work remotely वेबसाइट पर करीब 2.5 मिलियन लोग हर महीने सेवा लेते हैं और देते हैं। यह वेबसाइट भी बहुत सारे स्किल से रिलेटेड जॉब ऑफर करते हैं।आप इस व्यवसाय पर ईमेल आईडी की मदद से अपना अकाउंट बना सकते हैं और अपने अश्लील के हिसाब से अपना काम कर सकते हैं। यह वेबसाइट पर आपको अच्छी रकम दी जाती है क्योंकि इस वेबसाइट से बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भी सेवाएं लेने आती है जिसकी वजह से यह व्यवसाय बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। आप अपने skill को पैसों में बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

best instant Loan App for students India in Hindi

Jio Phone 3 1500 में booking के बारे में सच्चाई

This Post Has One Comment

Leave a Reply