You are currently viewing Vivaldi browser and Brave browser  Review in Hindi

Vivaldi browser and Brave browser Review in Hindi

  • Post author:
  • Post last modified:23/12/2022
  • Post category:Website
  • Reading time:3 mins read

Read about : Vivaldi browser and Brave browser !!! क्या आप परेशान हैं जब आप वेबसाइट पर बार-बार ऐड देखते हैं। और आप सोचते हैं काश यह सब ads हमें नहीं दिखते। दोस्तों हम आज हम इस समस्या का समाधान निकालेंगे। जैसे कि आप सभी लोग बिना ऐड का किसी भी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं । तो दोस्तों चलिए फिर शुरू करते हैं

Brave browser and Vivaldi browser Review in Hindi

हेलो दोस्तों आप सभी लोग प्रतिदिन गूगल पर कुछ ना कुछ सर्च हमेशा करते रहते हैं। जब भी आप किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपको उसको साइड में काफी सारे ads देखने को मिलते हैं। जिससे थोड़ी परेशानी महसूस होती है। बार-बार ads देखने के कारण थोड़ी बोरियत होती है। अगर आप चाहते हैं कि किसी भी वेबसाइट पर बिना ads का हम उसके पोस्ट को पढ़ सके। तो यह पोस्ट आप सभी दोस्तों के लिए है जो चाहते हैं कि बिना ads के हम वेबसाइट विजिट कर सकें।

वेबसाइट पर Ads क्यों दिखाया जाते हैं

क्योंकि Ads के जरिए ही लोग वेबसाइट से पैसा कमाते हैं। इसके अलावा भी लोग कई तरीकों से पैसे कमाते हैं जब कोई व्यक्ति किसी वेबसाइट के ऐड पर क्लिक करता है तो उस वेबसाइट के ऑनर को उसे कुछ रुपए मिलते हैं। इसी वजह से वेबसाइट पर Ads लगाकर पैसे कमाए जाते हैं। और आपको यह लोग फ्री में पोस्ट प्रोवाइड करा पाते हैं

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि बिना ऐड के आप सभी लोग किसी भी वेबसाइट के पेज पर विजिट कर सकते हैं। और आपको कोई भी ऐड देखने को नहीं मिलेगा। आज मैं आपको इस तरह के समस्याओं से छुटकारा दिला दूंगा।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही आपके बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप इस प्रकार की प्रॉब्लम समस्या को सॉल्व कर सकते हैं।

Brave Browser

आप ब्रेव ब्राउजर को गूगल प्ले स्टोर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ब्राउज़र बिल्कुल फ्री है। यह ब्राउज़र किसी भी वेबसाइट के ऐड को ब्लॉक करने में सहायक है। जिससे कि आप किसी भी पेज को बिना ऐड के देख सकते हैं। साथी साथ यह ब्राउज़र से और सिक्योर है जिससे कि आपकी प्राइवेसी का खतरा भी ज्यादा नहीं है। इस ब्राउजर में भी प्राइवेट डुप्लीकेट क्लोज ऑप्शन किसी पेज को खोजना किसी पेज को प्रिंट करना से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध है। साथ ही साथ इस ब्राउजर में आप किसी URL की बुकमार्क भी कर सकते हैं

ब्रेव ब्राउजर कौन-कौन से सिस्टम्स के लिए उपलब्ध हैं।

आप Brave Browser को किसी भी एंड्रॉयड फोन मैं यूज कर सकते हैं। साथ ही साथ आप Mac, windows, Linux के user लैपटॉप में भी उपयोग कर सकते हैं। यह Brave Browser IOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। मतलब हर कोई व्यक्ति इस ब्राउज़र का उपयोग किसी भी प्लेटफार्म पर कर सकता है। और उसे इसके लिए पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे।
आप इस ब्राउज़र के द्वारा प्राइवेट ऐड को देखकर पैसे भी कमा सकते हैं। यह ब्राउज़र आपको ऐड देखने के पैसे भी देता है। तो दोस्तों है ना यह कमाल की ब्राउज़र।

ब्रेव ब्राउजर यूज करने के कुछ निम्न फायदे हैं

Brave Browser कुछ paid फीचर्स भी उपलब्ध कराती है जिससे कि आप और भी अच्छे और बेहतरीन फीचर्स का मजा ले सकते हैं।

यह ब्राउज़र कुछ paid फीचर्स भी उपलब्ध कराती है जिससे कि आप और भी अच्छे और बेहतरीन फीचर्स का मजा ले सकते हैं।

Vivaldi browser

यह Vivaldi browser भी अभी जल्द में लांच हुआ है। Vivaldi browser भी किसी भी वेबसाइट के ऐड्स को आने से रोकता है। इसके जरिए आप बिना ad के किसी भी पेज या पोस्ट का मजा ले सकते हैं। साबिर साहब यह ब्राउज़र आपके लिए सिक्योर और सेफ्टी है जिससे आपके प्राइवेसी पर खतरा नहीं है। इस ब्राउजर में अनेक टैब को मैनेज आसानी से कर सकते हैं। website click now


Vivaldi browser में कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है।


इस ब्राउज़र में आप किसी भी web पेज का में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

Vivaldi browser में आप अपने नोट को भी ऐड कर सकते हैं साथ ही साथ इसमें Dark और Light मोड भी उपलब्ध है। इस ब्राउजर में कुछ कस्टम स्पीड डायल भी उपलब्ध है। इसमें आप अपने सर्च इंजन को आसानी रूप से स्विच कर सकते हैं। यह सारी खूबियां इसमें चार चांद लगाती है। तो दोस्तों है ना बहुत कमाल की यह ब्राउज़र

Vivaldi browser यूज करने के कुछ निम्न फायदे हैं

यह ब्राउज़र किस किस प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है
तो दोस्तों या ब्राउज़र आप अपने एंड्रॉयड फोन में भी आसानी से गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही साथ जो लोग windows, mac, Linux operating system अपने लैपटॉप में उपयोग करते हैं यह उनके लिए भी उपलब्ध है। यह ब्राउज़र Iphone यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।

तो दोस्तों आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी जिसमें कि आप यह जान सकते हैं कि कैसे बिना ऐड के हम किसी भी पेज पर जा सकते हैं और इसके लिए हमें परेशानी भी नहीं होगी। इन दोनों ब्राउज़र को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं साथ-साथ इसमें अच्छी बात यह है कि यह बहुत ज्यादा सेट की है और आपको डाटा के लिए खतरे की बात नहीं है।

मैं आशा करता हूं कि आप सभी को Vivaldi browser and Brave browser Review in Hindi पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आप चाहते हैं कि हम आपके किसी और समस्या के ऊपर पोस्ट लिखें आप हमें कमेंट में बता सकते हैं जहां पर हम आपको समस्या का हल देने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें :

Jio Phone 3 1500 में booking के बारे में सच्चाई

This Post Has 2 Comments

  1. designcentric

    It’s an remarkable post in favor of all the online visitors;
    they will obtain benefit from it I am sure.

  2. vrajtiara

    I have read so many posts regarding the blogger lovers except this piece of writing is actually a good article, keep it up.

Leave a Reply