You are currently viewing Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है | Chat GPT By Open AI

Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है | Chat GPT By Open AI

  • Post author:
  • Post last modified:22/01/2023
  • Post category:Technology
  • Reading time:4 mins read

Chat GPT kya hai | Chat GPT काम कैसे करता है | Chat GPT By Open AI | चैट जीपीटी का फुल फॉर्म (Full Form of Chat GPT)

इंटरनेट की दुनिया में Chat GPT बड़ा प्रसिध्द हो रहा है। यह क्या है और कैसे काम करता है कि बारे में अभी सभी लोग नहीं जानते। लेकिन लोगों के बीच बहुत चर्चित है। Media के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि यह आने वाले Google Search को भी मात देगा। कोई भी सवाल पूछे जाने पर यह लिखित में जवाब देगा। हालांकि इस पर अभी कुछ काम चल रहा है और कुछ समय बाद है पूरी दुनिया में फैलाया जाएगा। लेकिन इसके आने से पहले हमारे लिए घर जाना बहुत जरुरी है कि चैट जीपीटी क्या है और यह क्या काम करता है?

Chat GPT क्या है?

Chat GPT की फूल फॉर्म जेनरेटिव प्री- ट्रैंड ट्रांसफार्मर (Generative Pre-trained Transformer) है। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस द्वारा इसका निर्माण किया गया है। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एक चैट बोट है जिसने Chat GPT का निर्माण खुद पर ही काम करने के लिए किया है। हम इसे एक प्रकार का सर्च इंजन मान सकते हैं कि सभी सवालो का लिखकर जवाब देगा

चैट जीपीटी से संबंधित जानकारी (Chat GPT information)

नामचैट जीपीटी (Chat GPT) 
Website linkchat.openai.com
Release date30, नवंबर, 2022
टाइपआर्टिफिशियल इंटेलिजेंट चैटबोट
लाइसेंसप्रोपराइटी (Proprietey)
ओरिजनल ऑथरOpenAi
सीईओ (CEO)सैम अल्टमैन

इसे 30 नवंबर 2022 में रिलीज़ किया गया है। चैट जीटीपी अभी केवल अंग्रेजी भाषा में आया है और इसका अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही उपयोग किया जा रहा है। लेकिन आने वाले समय में इसे हर भाषा में लाया जाएगा।

इसका विस्तार पूरी दुनिया में हो जाएगा। चैट जीपीटी का प्रयोग करने वाले लोगों की संख्या धीरे–धोरे बढ़ जाएगी। अभी इसके लगभग 20 मिलियन यूजर्स है। 

यदि आपको सवाल पूछते हैं तो आपको उसका सीधा और सटीक जवाब विस्तार से मिल जाता है।

यदि आप गूगल (Google) पर चीज़ के बारे में सर्च करते तो उस पर ऐसा नहीं होता। उसी से संबंधित कई वेबसाइट दिखा देता है लेकिन चैट जीटीपी आपको आपके द्वारा पूछे गए सवाल का विस्तार से लिखा हुआ सब देता है।

आप इसका प्रयोग करके कुछ भी लिख पाएंगे जैसे यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, निबंध, बायोग्राफी, कवर लेटर, एप्लीकेशन आदि। 

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म (Full Form of Chat GPT)

Chat GPT की फूल फॉर्म जेनरेटिव प्री- ट्रैंड ट्रांसफार्मर (Generative Pre-trained Transformer) है।

चैट जीटीपी का इतिहास (History of Chat GPT)

सन् 2015 में चैट जीटीपी की शुरुआत एलन मस्क (Elon musk) और सैम अल्टमैन (Sam altman) द्वारा की गई। जब इसकी शुरुआत की गई थी अब इससे कोई फायदा नहीं हुआ था। इसी कारण एलन मस्क ने 1–2 वर्ष के पश्चात् इस कंपनी को छोड़ दिया था।

एलन मस्क के इस निर्णय के पश्चात माइक्रोसॉफ्ट कंपनी जो कि बिल गेट्स की है ने इसमें इन्वेस्टमेंट की थी ताकि यह कंपनी ग्रो करें और आगे चलकर 30 नवंबर 2022 में इसको रिलीज़ किया गया।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चीफ एग्जीक्यूटिव सैम अल्टमैन ने बताया है कि चैट जीटीपी का बहुत विस्तार हुआ है। वह लगभग 20 मिलियन लोगों तक अपनी इस कंपनी को पहुंचा चुके है और यह तेज़ी से ग्रो भी कर रहा है। 

चैट जीटीपी काम कैसे करता है?

वैसे तो चैट जीटीपी से संबंधित हर जानकारी उनकी खुद की वेबसाइट http://chat.openai.com पर उपलब्ध है। डेवलपर द्वारा इसे ट्रेन करने के लिए आमतौर पर उपलब्ध डाटा का प्रयोग किया है और डाटा के माध्यम से यह हमारे द्वारा पूछे गए सवाल के अनुसार जवाब बनाता है और उसे सही भाषा में लिख कर देता है

फिर सवाल का जवाब स्क्रीन पर डिस्प्ले होता है इसलिए इसके द्वारा मिले जवाब सटीक और विस्तारपूर्वक होते हैं।  

जवाब मिलने के बाद आपको ऑप्शन भी मिलते हैं कि यदि आपको इसका जवाब ठीक लगा है या नहीं और यदि आपको जवाब सही नहीं लगता तो वह आपके जरूरतों के अनुसार जवाब को अपडेट करता रहता है।

2022 में इसकी ट्रेनिंग खत्म हो गई थी इसलिए उसके बाद की जो भी जानकारी होगी वह आपको ठीक तौर पर इस वेबसाइट पर नहीं मिल पाएगी।

चैट जीटीपी का प्रयोग कैसे करें? (How to use Chat GPT)

चैट जीटीपी का प्रयोग करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा और अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनने के बाद आप चैट जीटीपी का प्रयोग कर पाएंगे।

इसका इस्तेमाल अभी आप मुफ्त में कर सकते हैं क्योंकि यह अभी कुछ भी फी चार्ज नहीं कर रहा। अकाउंट बनाने पर भी ये कोई फी नही लेता। हालांकि भविष्य में इसके विस्तार के पश्चात हो सकता है फी चार्ज करने लगे। इसको उपयोग करने के चरण इस प्रकार है:–

  1. यदि आपको चैट जीपीटी का प्रयोग करना है तो आपको फोन में डाटा चलाना होगा और फिर कोई भी ब्राउज़र को ओपन करना होगा। 
  2. ब्राउज़र ओपन करने के पश्चात आपको चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट  chat.openai.com को ओपन करना है।
  3. वेबसाइट को खोलने के बाद आप वेबसाइट के होमपेज पर पहुँच जाएंगे और होमपेज पर पहुँचने के बाद आपको साइन अप कर लेना है। आपको लॉगिन का भी ऑप्शन दिखेगा। लेकिन लॉगिन बिना अकाउंट के नहीं कर सकते क्योंकि हम पहली बार वेबसाइट पर जाएंगे लॉगिन तब ही कर सकते हैं जब हमने पहले से अकाउंट बनाया हुआ हो। 
  4. आप इस वेबसाइट पर जीमेल आईडी के द्वारा अकाउंट बना सकते हैं इसके लिए आपको कंटीन्यू विद गूगल का ऑप्शन दिखेगा। आप जीमेल आईडी के द्वारा ही अकाउंट बना सकते हैं। इसके अलावा आप अपना साउथ माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के माध्यम से भी बना सकते हैं।
  5. Continue with गूगल पर जाने के पश्चात आपको अपनी Email ID के option दिखाई देंगे। आप जिस ईमेल आईडी से अकाउंट बनाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  6. अब आपको नाम के लिए बॉक्स दिखाई देगा उसमें अपना नाम लिखकर और अपना फोन नंबर डाल दे उसके पश्चात कंटीन्यू दबा डी। वेरिफिकेशन के लिए आपके पास आपने जिस नंबर को डाला होगा उसी नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा और उस ओटीपी को स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में डाले।
  7. वेरिफिकेशन होने के पश्चात आपका सक्सेसफूली चैट जीटीपी पर अकाउंट बन जाएगा और आप इसके माध्यम से अपने अभी सब सवालों का जवाब आसानी से जान सकते हो। 

Read More

Leave a Reply