You are currently viewing Best 5 Android Video Player App Hindi

Best 5 Android Video Player App Hindi

आज बहुत से लोग Android smartphone रखते हैं और video देखने का शौक तो सभी को यह है  क्योंकि खाली समय में मनोरंजन के लिए video देख लेते है और हम बहुत बारी फोन में movie देखते है और Android फोन के अंदर video player दिया तो जाता है पर आपके फोन का video player जो फोन के साथ आता है वो कई बारी ज्यादा HD Video को सपोर्ट नही करता है। 

Best 5 Android Video Players Hindi

1. HD Video Player:-

Video Player HD भी काफ़ी ज्यादा अच्छा video player है। इसमें आपको बहुत से फीचर्स देखने को मिलते है जैसे  Background Play, Play in Pop-up Window, Sleep Timer,  और Network Streams जैसे फीचर्स देखने को मिलता है। यह video player 1080p और  4K वीडियो को भी सपोर्ट करता है। आप इसे Play Store से फी में डाउनलोड कर सकते है। इसमें आप को थोड़े बहुत ads देखने को मिलता है। 

2. MX player:-

MX Player में आपको साफ सुथरा और आसान इंटरफेस देखने को मिलता है। यह लगभग सभी video और  audio फ़ाइल को सपोर्ट करता है। MX player मल्टी-कोर डिकोडिंग को सपोर्ट करता  है।Video Player आज Android  smartphone की सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन है और सबसे  पॉुलर Video Player है क्योंकि आज  यह सभी प्रकार की video को सपोर्ट करता है। 

3. Mobo  Video Player:-

यह भी एक पॉपुलर video player है और यह इस video player की खास बात यह है कि इस video player में आप ऑफलाइन video के साथ ऑनलाइन video भी देख सकते हैं यदि आपका इंटरनेट कनेक्शन है तो आप कोई भी सॉन्ग सर्च करके इसके अंदर ऑनलाइन देख सकते हैं और यह video player बिल्कुल चलाने आसान है और सभी फॉर्मेट video को सपोर्ट करता है यह software recording तकनीक से बनाया हुआ है इस video player के अंदर पूरी गैलरी की video इसके अंदर शो होती है आप कोई भी video प्ले कर सकते हैं। अगर आप इस video player को इंस्टाल करना चाहते है तो कर सकते है। 

4. VLC video player:-

इस Video player ऑडियो कोर्स की बहुत रेंज है इसमें H.264 और MP4. सपोर्ट करता है। VLC भी एक पॉपुलर HD वीडियो प्लेयर है जो सभी प्रकार की वीडियो को सपोर्ट करता है जो सभी प्लेयर नहीं कर पाते उन वीडियो को यह वीडियो प्लेयर सपोर्ट कर लेता है। यह सभी प्रकार की वीडियो को सपोर्ट कर सके और आज यह वीडियो प्लेयर बहुत ही पॉपुलर वीडियो प्लेयर बन चुका है।

VLC video player सबसे पहले विंडोज़ के लिए लॉंच किया गया था, विंडोज़ यूजर को यह वीडियो प्लेयर काफी पसंद आया और उसके बाद इसके एंड्राइड यूज़र के लिए भी लॉंच किया गया। यह बहुत सारे format को support करता है। जैसे MP4, MKV, AAC  FLAC, AVI,  और MOV इत्यादि। (VideoLAN) परियोजना द्वारा लिखित एक निःशुल्क और मुक्त स्रोत मीडिया प्लेयर और मल्टीमीडिया फ्रेम वर्क है।

VLC video संस्करण 1.0.0 को, 13 साल से विकसित किए जाने के बाद, 7 जुलाई 2009 को जारी किया गया। VLC मीडिया प्लेयर में कुछ फिल्टर होते हैं जो मिरर वीडियो को बिगाड़ सकते हैं, घूमा सकते हैं, विभाजित कर सकते हैं, असंग्रथित कर सकते हैं, प्रदर्शन वॉल उत्पन्न कर सकते हैं, या एक लोगो उपरिशायी जोड़ सकते हैं।वीएलसी मीडिया प्लेयर स्क्रीन कास्ट कर सकता और डेस्क-टॉप को रिकॉर्ड कर सकता है। वीएलसी, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ पर, डायरेक्टर मीडिया ओब्जेक्ट (DMO) ढांचे का भी समर्थन करता है और इसलिए कुछ तृतीय पक्ष DLLs का उपयोग कर सकता है। 

5. BS PLAYER:-

BSPlayer भी एक अच्छा वीडियो प्लेयर है। यह सभी ऑडियो और वीडियो फ़ॉर्मेट को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें आपको hardware accelerator भी देखने को मिलता है। आप डायरेक्टर OTG की मदद से सीधे USB से भी डायरेक्टर वीडियो या ऑडियो  कर सकते है। BSPlayer  का इंटर फ़ेस बहुत  अगर इसके दोष की बात करे तो इसमें आपको थोड़े बहुत ads देखने को मिल जाता है।  

Conclusion 

 मुझे आशा है की आपको अच्छा लगा होगा। Video player hamare जीवन को सुखमय बना रहा है।यह एक इंटरटनमेंट का साधन है।

Leave a Reply