You are currently viewing 50 Best Happy New Year 2023 Wishes Quotes Message in Hindi
Happy New Year 2022 Wishes Quotes Message in Hindi

50 Best Happy New Year 2023 Wishes Quotes Message in Hindi

  • Post author:
  • Post last modified:11/01/2023
  • Post category:Quotes
  • Reading time:8 mins read

Best Happy New Year 2023 Wishes, Quotes, Message in Hindi. New year wishes in Hindi. we will share best Happy new year images, quotes, wishes for Friends, Family, Relatives. New year quotes in Hindi

एक हाथ में चिकेन, दूसरे हाथ में बियर है😂
जमकर पियो मेरे यारो
क्योंकि आज है Happy New Year …😍💖

ख़ुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये|
आप इस साल कुंवारे न रहे,
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये|😂😂
नए साल की शुभकामनाएं

नया साल केवल यह साल नहीं होता बल्कि या अपनों को करीब लाने नए मौके नए सपने नया गोल पुरा करने का एक खूबसूरत दिन आता है. इस दिन आपको 365 दिन मिलते हैं आपकी जिंदगी को संवारने के लिए पुरानी गलतियों को भूल कर नई जिंदगी से शुरुआत करने की.

आपके पास कम्बल हो, रजाई हो
ठंड में कांपते हुए कह रहे हैं
नए साल की बधाई हो👏💖


Happy New Year Wishes 2023 in Hindi

  1. दुख तकलीफें लेकर जाए पुराना साल, नई उमंगे, नई ऊर्जा लेकर आए नया साल Happy New Year 2023.
  2. कड़े फैसले करने होंगे, कई शिखर भी चढ़ने होंगे। डग मग पांव करेंगे लेकिन, बस आगे ही बढ़ने होंगे। हैप्पी न्यू ईयर
  3. रंग जमेगा, महफिल जमेगी नए साल में आपको कामयाबी मिलेगी, हर किसी को दिल से यही दुआ नया साल मुबारक हो Happy New Year 2023.
  4. हर साल आता है,हर साल जाता है. इस नये साल में आपको वो सब मिले;जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक

Funny 😂 Happy New Year Wishes Hindi

ख़ुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये|
आप इस साल कुंवारे न रहे,
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये|
नए साल की शुभकामनाएं

यह सोच सोच कर, दिल भर जाता है
यह नया साल, ठंड में ही क्यों आता है

नए साल में भी हमसे रिश्ता बनाए रखिए
हम बहुत काम देंगे
गलतियां हम करेंगे और नाम आपका देंगे

कविराज कबीर जी ने कहा है,
कल करे सो आज कर, आज करे सो अब,
नेटवर्क बिझी हो जायेगा तो विश करेगा कब?

न्यू ईयर के दिन –
संता – भाई सिगरेट देना
बंता – लेकिन तूने तो कहा था कि
नयी साल से सिगरेट नहीं लूंगा
संता – हाँ तो मैंने कहा था
दुकानदार से नहीं लूंगा
तेरे से तो ले सकता हूँ
दे जल्दी
नया साल 2023 मुबारक हो

नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष,
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये..


Funny new year status in Hindi

तू ही मेरा राजगीर, तू ही मेरा हमदर्द है
नए साल पर एक, खुलासा करते हैं
बुरा ना मानना, तू ही मेरा सर दर्द है.

आपके पास कम्बल हो, रजाई हो
ठंड में कांपते हुए कह रहे हैं
नए साल की बधाई हो

मेरी तरफ से तुम्हें नए साल की
मुबारक बाद बहुत सारी है
मैंने तो New Year Wish कर लिया
अब wish करने की तुम्हारी बारी है

एक हाथ में चिकेन, दूसरे हाथ में बियर है
जमकर पियो मेरे यारो
क्योंकि आज है Happy New Year

तेरे जैसा यार कहां
New Year जैसा त्यौहार कहां


Happy New Year Wishes For Best Friends Hindi

आखों में No Tear
दिल में No Fear
Forget Everything and Enjoy Dear
मेरे दोस्त
आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर

बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए
आपके नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं

आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से
खुशिया मिले इस रब से
और प्यार मिले सब से
ये दुआ है हमरे दिल से
” न्यू ईयर मुबारक हो ”

सालो साल का याराना,
खुशियों का तराना,
बना रहे यू ही मेरे यारी
तेरी मेरी दोस्ती का फसाना

खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है’,
साल तो आते जाते रहते है
पर सदा बहार होती दोस्ती है.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये

आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर,
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर,
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर
और खुदा दे आप को एक झक्कास न्यू इयर..
हैप्पी न्यू इयर माय डिअर..

नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं….

नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो..

नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियाँ ही खुशियां लाये,
मिट जाये सब मन के अँधेरे,
हर पल बस रोशन हो जाये,
Happy New year…


New Year Wishes For Friends Hindi

हाथो में हाथ रहे सालो साल,
दोस्ती अपनी खास रहे सालो साल,
नए साल की बधाई हो मेरे यारी
तू खुशल रहे सालो साल।

Happy New Year Dear Friend

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ,
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें……

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!
हैप्पी न्यू ईयर 2023!

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल

नए साल आए बनके उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा रहे आप पर मेहरबान ऊपर वाला
क्योंकि कल है नया साल आने वाला

हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले आपको Happy New Year 2023 कहते हैं….

Wish You Happy New Year 2023

इस नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार…..

हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं..

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाईओं से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें….


Happy New Year Wishes For Teachers Hindi

खट्टी मीठी सी शरारतें,
बहुत याद आते है वे दिन
नम मेरा सब गुरुओं को
सदा अनुसरण करूं
जो आपने बताई बातें।
Happy New Year Sirji

गुरू बिना ज्ञान कहाँ
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
नए वर्ष की मंगलकामनायें

देश का नया सवेरा होने को आया है,
आज नववर्ष का दिन आया है।
बधाई हो नववर्ष की उनको
जो बच्चों के जीवन में सवेरा लाया है।

नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों,
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो…

शांति का पढ़ाया पाठ
अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
आप ने सिखाया हमें
नफरत पर विजय हैं प्यार।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year Wishes For Best Life

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी,
सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन,
इन ही दुआओं के साथ आपको,
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
Happy New Year 2023

सूरज की तरह चमकती,
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये,
आपका आंगन इन ही दुआओं,
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं..

नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये नया साल मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ,
नया साल मुबारक हो.

कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो,
चाहत अपनों की सबके साथ हो,
न फिर गम की कोई बात हो,
नए साल में आप पर खुशियों की बरसात हो.


Happy New Year Wishes For Parents

मेरे लिए मां से बढ़कर कोई चीज नहीं है। प्यारी मां को नए साल की हार्दिक बधाई।

अगर मां तुम ना होती तो ना आसमां होता, ना जमीं होती. Happy New Year Maa!!!

मुझे रख दिया छाँव में
खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता
अपने पिता के रूप में।
Happy New Year Papa

चाहे कैसी भी मुश्किल आ जाये
कभी नहीं खोते है अपना आपा,
नए साल की मुबारक हो आपको पापा।

एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती
लेकिन मां बिन बोले भी
सब कुछ समझ जाती है।
दुनिया की हर मां को मेरी तरफ से
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Leave a Reply